शनिवार शनेश्वर
न्याय के अतिप्रिय,
निष्पक्षता ही कारण तेरा -
कर्मफल दाता तू ही -
शनिवार शनेश्वर तेरा !
श्री हनुमान की भक्ति तुझ से ही,
तिल और तेल, ये तुझ पर समर्पित -
महादेव शिव के भक्त -
शनेश्वर शनि ईश्वर तू ।
सूर्य और छाया के पुत्र,
तेज भी तेरा सूर्य समान -
अनुशासन और नैतिकता के अनुगामी !
कर्तव्यपरायणता का अनुसरण करे -
हे शनेश्वर, हे ईश्वर -
तेरी शक्ति की कोई तुलना नही-
नमो नमः!!!
ॐ शं शनैश्चराय नम: ।।
प्रोमिला देवी सुदर्शन हुईद्रोम
Comments
Post a Comment