गौरीपुत्र
श्री गणेशाय नम
गौरीपुत्र
गुणों के ईश -
गजो के धीश -
पूर्ण समस्याओं से करें तू मुक्त
गौरी - महेश्वरी - के पुत्र
-«गौरी पुत्र» -
हे श्री गणेश -
प्रथम नाम जप हो तेरा ही ईश
प्रत्येक पूजा में - ऐ धीश -
ज्ञान और बुद्धि के देव
तुमसे प्रभावित - देवातिदेव
महेश्वर के पुत्र
-«गौरी पुत्र» -
करूणामई, दयावान - हे ईश्वर तू
एकदंत, चतुर्भुजा और मूषक को बनाए वाहन यूँ -
-«ऐ गौरी पुत्र»-
तुमसे ही पाए हम - सुख के सीख
और के ही ऐश्वर्य और समृद्धि के प्रतीक
«ऐ गौरी पुत्र» - ये भेट मेरा स्वीकारो -
मोदक, दुर्वा और लाल फूल अर्पण - ये स्वीकारो -
-प्रोमिला देवी सुदर्शन हुईद्रोम
Comments
Post a Comment