मैं शक्ति हूं।
मुझे कम मत समझो,
संसार को लेकर चलना आता है।
मैं दुर्गा की रूप हूं,
मरियादा में रहना भी जानती हैं और रखना भी जानती हूं
कोमल भी हूं उग्र भी हूं
काली भी हूं सरस्वती भी हूं
लक्ष्मी भी में
ऊर्जा भी में
विस्तार भी हूं
बेटी भी हूं और मां भी हूं।।
Comments
Post a Comment