ॐ सरस्वत्यै नमः।
परमेश्वरी परमज्ञानी परमात्मिनी माँ सरस्वती माँ - ये नमन आपको - नमो नमः । ये प्रखर बुद्धि तुझी से ये ज्ञान अनंत भी तेरा ही प्रकार ये स्तुति स्वीकारो, अति सौंदर्य - हंस पर सवार - वीणा धारिणी, माँ सरस्वती ! ज्ञान में वृद्धि, कला में निपुणता कण्ठ की मधुरता तीक्ष्ण बुद्धि का विकास तुझी से है, तुम्ही में है ! यह नमन स्वीकारो ! श्वेत वस्त्र धारिणी - श्वेताम्बरी माँ ! ॐ सरस्वत्यै नमः। प्रोमिला देवी सुदर्शन हुईद्रोम